नितिन@रायगढ़ । आज सालासर स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के 30 से अधिक भूतपूर्व कर्मचारी श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग को लेकर सहायक श्रम आयुक्त विकास सरोदे को ज्ञापन सौंपा। सालासर स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के भूतपूर्व कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 100 कर्मचारी नियमित रूप से सालासर स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड गेरवानी, रायगढ़ में निरंतर सेवा दे रहे थे। इसी बीच माह दिसंबर 2021 में एन.सी.एल.टी. एक्ट के तहत सालासर स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड को मेसर्स सिंघल इस्पात एण्ड एनर्जी द्वारा बैंक नीलामी की प्रक्रिया द्वारा अधिगृहित कर लिया गया है। माह दिसंबर से मे. सिंघल इस्पात एण्ड एनर्जी द्वारा प्लांट में कार्य शुरू कर दिया गया। वर्तमान में स्पंज आयरन एवं पॉवर डिवीजन का सुचारू रूप से नियमित संचालन किया जा रहा है। लेकिन मे. सिंघल प्रबंधन द्वारा पूर्व में नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों में से कई कर्मचारियों को सेवा में नहीं लिया गया तथा कई कर्मचारियों से न्यू ज्वाईनिंग के नाम पर इस्तीफा भी ले लिया गया है और कुछ कर्मचारीगण जिन्हें न्यू ज्वाईनिंग कराई गई उन्हें भी पूर्व में मिल रहे वेतन से 25 से 50 प्रतिशत तक कटौती कर दी गई है।
इन सभी बातों से हतोत्साहित होकर लगभग 100 कर्मचारियों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। लगभग सौ कर्मचारी जिन्हें त्यागपत्र दिये हुए लगभग 03 माह से 01 वर्ष तक बीत चुका है आज तक ग्रेच्यूटी का पैसा नहीं दिया गया है।
इस संबंध में सिंघल प्रबंधन से बातचीत करने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है तथा कोई भी उच्च अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। अधिकांश कर्मचारी 10 से 15 वर्ष तक सेवा पूरी कर चुके हैं जो ग्रेज्युटी के हकदार हैं वे आस लगाये बैठे हैं । एन.सी.एल.टी. एक्ट के तहत् माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कर्मचारियों के हित में फैसला देते हुए कर्मचारियों का समस्त बकाया भुगतान करने एवं समस्त कर्मचारियों को सेवा में यथावत् रखने का आदेश सुनाया गया था।
एक भूतपूर्व कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया की श्रम अधिकारी को ज्ञापन दिया गया तो उन्होंने कंपनी प्रबंधक से फोन पर बात की है श्रम अधिकारी ने कहा है की सप्ताह भर कर अंदर भुगतान कंपनी द्वारा हो जाएगा। अगर नही हुआ तो हम सभी कर्मचारी न्यायालय के शरण में जाएंगे।