छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ पुलिस को साइबर ठगी में मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता…..8 युवक और 14 युवतियों को पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल टावर लगाने के नाम पर की थी इतने लाख की ठगी

नितिन@रायगढ़. एसपी अभिषेक मीना ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि रायगढ़ पुलिस टीम की गठित टीम ने पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई निवासी प्रार्थी आदित्य मिश्रा की रिपोर्ट के बाद पश्चिम बंगाल में सिलसिलेवार रेड कार्यवाही की। रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि एयरटेल टावर लगाने के नाम पर उसे अलग अलग नंबरों से काल कर ठगो ने करीब 1 लाख 82 हजार रुपए की रकम ठग ली है।

पुलिस को छापेमारी के दौरान पता चला कि कोलकाता शहर के जोरासांकी में ही ठग नेटवर्क संचालित है। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो के गेट पर बड़ी सूझबूझ से रेड कर आरोपी शमसूद हुसैन (19) वर्षीय निवासी बेलगछिया रोड़ कोलकता को हिरासत में लिया।

आरोपी शमसूल पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि उसका ऑफिस सुभाष नगर रोड दक्षिण दमदम के एक पुराने बिल्डिंग के दो कमरों में संचालित होना पाया गया।

आरोपी के द्वारा बताये गए लोकेशन तक पुलिस पहुंच रही इस बात से शेष आरोपी अनभिज्ञ थे। हुसैन ने बताया कि काल सेंटर इस बिल्डिंग के दो कमरों को किराए में लेकर चलाया जा रहा हैं । यहां से उसके साथी लोग पूरे भारत में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगते हैं।

इसके बाद इस पॉश इलाके में संचालित कॉल सेंटर से लोगों को फेक कॉल कर रहे 8 युवक और 14 युवतियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत से पकड़ा। जिसके बाद साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। गिरफ्तार आरोपियों से 45 नग मोबाइल,डायरी जप्त किया गया। जिसमें ठगी की पूरी जानकारी संकलित है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपियों के 9 बैंक अकाउंट होल्ड करा दिया।

ऑनलाइन ठगी मामले में वांछित 22 आरोपियों के ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी पेश

इधर रायगढ़ की पुसौर पुलिस के द्वारा एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के न्यायालय के समक्ष थाना पुसौर के ऑनलाइन ठगी मामले में वांछित 22 आरोपियों के ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी पेश किया गया। जिसमें 8 आरोपी युवकों का न्यायाधीश के द्वारा ट्रांजिट रिमांड दिया गया और शेष 14 आरोपियों युवतियों को सशर्त अंतरिम बेल का लाभ देकर ट्रांजिट रिमांड खत्म होने की अवधि के पूर्व रायगढ़ न्यायालय में उपस्थित होने आदेश भी दिया गया है। अब पुसौर पुलिस सभी 22 आरोपियों को अपने थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक रिमांड पर पेश करेगी ।

Related Articles

Back to top button