
अनिल गुप्ता@दुर्ग. नशीली दवाओं के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से बडी कार्यवाही की है। पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से साढ़े तीन लाख रुपए के ब्राउन शुगर सहित नशीली टेबलेट को जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
गिरफ्तार सभी आरोपी हाल ही में जेल से रिहा होकर आये थे। पुलिस नशे कारोबारी के विरुद्ध लगातार नजर रखी हुई थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ये चारों लोग बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर और अल्फाजोलाम सहित स्पास्मो के टेबलेट को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस की टीम ने इन्हें घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस नेटर्वक का खुलासा करते हुये बताया है कि 15 ग्राम ब्राउन शुगर , 2900 अल्फाजोलाम, और 288 नग स्पास्मो टेबलेट जिसकी कीमत करीब चार लाख 10 हजार रुपये हैं। जिसको जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
दुर्ग एसपी ने यह भी बताया कि नशीली दवाओं में संलिप्त लोग मल्टीपल लेयर में अपना कारोबार करते है। और एक चैन बनाकर काम करते हैं। चूंकि ये कारोबार इंटरस्टेट होता है। इसलिए नेटर्वक से जुड़े लोग अक्सर पुलिस की पकड़ से बाहर होते हैं। लेकिन दुर्ग पुलिस इस नेटर्वक को तोड़ने में जरूर सफल होगी।