देश - विदेश

फरार IPS के खिलाफ कसा शिकंजा…पटना, मेरठ और गाजियाबाद में रेड

नई दिल्ली. निलंबित फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की. आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में केस दर्ज किया है. आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने की पुलिस की अबतक की तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई है. पुलिस ने आदित्य के खिलाफ इश्तेहार का ऑर्डर भी कोर्ट से हासिल कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी  गिरफ्तार है,  जबकि निलबिंत आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है. 

आदित्य कुमार जब गया के एसएसपी थे तब उन पर शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. उसी केस को खत्म करने के लिए आदित्य कुमार ने अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल को फोन कराया था.  करीब 30-40 बार फोन करने के बाद डीजीपी के द्वारा  आदित्य कुमार के केस को खत्म कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button