Raid: ड्राइवर, निजी सहायक के नाम पर बेनामी संपत्तियां, मिले लाखों पुराने नोट, इस पूर्व मंत्री के घर ईडी की छापेमारी, अब बच पाना मुश्किल

लखनऊ। (Raid) समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी ने छापामारा है. छापामार कार्रवाई अमेठी वाले घर पर की गई है. जहां से 11 लाख रुपये के पुराने नोट ईडी ने बरामद किये हैं. इसके अलावा ईडी को 5 लाख रुपये के सादे स्टाम्प पेपर, डेढ़ लाख रुपये कैश और सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं. (Raid)जिससे अब पूर्व मंत्री की मुश्किले बढ़ती जा रही है.

Raipur: चलती कार में नाबालिग से हैवानियत, फिर शर्मसार हुई राजधानी, पुलिस के गिरफ्त में तीनों आरोपी

(Raid)जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी  में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के अमेठी आवास और दफ्तर में ईडी ने छापा मारा था. लंबे वक्त तक चले इस छापामार कार्रवाई में ईडी ने लाखों के पुराने नोट और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किये हैं.

Crime: गला रेतकर महिला की हत्या, गरियाबंद के पिकनिक स्पॉट पर मिला महिला का शव, टीम के साथ पहुंचे एसपी, जांच जारी

पूर्व मंत्री की संपत्ति ड्राइवर के नाम

ईडी को छापे के दौरान कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने यह बेनामी संपत्तियां अपने रिश्तेदारों, निजी सहायकों और ड्राइवरों के नाम पर ली है. दावा है कि यह सारी संपत्ति खनन की कमाई से बनाई गई है.

Exit mobile version