छत्तीसगढ़बिलासपुर

राहुल अब पूरी तरह से हुआ ठीक, आज होगा डिस्चार्ज, गांव में जश्न की तैयारी

जांजगीर-चांपा. जिले के पिहरीद गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर घायल हुआ राहुल साहू अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है. उसे आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.पिछले 10 दिनों से उसका बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहुल अब बिना सहारे के चलने भी लगा है। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ ही फीजियोथैरेपिस्ट लगातार राहुल के इलाज में जुटे रहे। फीजियोथेरैपी का ही नतीजा है कि वह अब एकदम ठीक हो गया है और पहले की तरह मस्ती करने लगा है।

गांव में जश्न का माहौल

इधर, राहुल साहू के परिजन के साथ ही पिहरीद गांव के लोग भी उसके डिस्चार्ज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और राहुल के स्वागत की तैयारी में है। राहुल के स्वस्थ्य होकर गांव लौटने पर फूल-माला से उसका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही डीजे और ढोल-ताशों की भी व्यवस्था की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को ग्राम पिहरीद में उत्सव का माहौल रहेगा।

Related Articles

Back to top button