Chhattisgarh

बिल पर सियासत : राहुल गांधी के बयान पर बोले डॉ. सलीम, कांग्रेस ने ही संविधान को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पारित होने और कानून बन जाने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा इसे संविधान पर हमला बताने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, संविधान पर 70 वर्षों के शासनकाल में कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा हमला बोला और संविधान की प्रस्तावना तक को आपातकाल के दौरान विपक्ष विहीन संसद में बदलने का पाप किया। डॉ. राज ने कहा कि संविधान, संविधान की मर्यादा को कदम-कदम पर लहूलुहान करने वाली कांग्रेस आज संविधान के नाम पर केवल, और केवल पाखण्ड कर रही है।

नया वक्फ कानून सभी धर्मों के हित में करेगा रक्षा

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राज ने नये वक्फ कानून को धर्म और जाति के नजरिए से देखना कांग्रेसियों की सियासी फितरत हो सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एकता से जुड़े मुद्दों को संकीर्ण नजरिए से नहीं देखा है। नया वक्फ कानून सभी धर्मों, समुदायों के हितों की रक्षा करेगा और साथ ही पिछड़े व निर्धन मुस्लिमों के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण के द्वार खोलेगा।

Related Articles

Back to top button