राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

BJP प्रवक्ता ने टीवी पर कहा था – ‘सीने में गोली मारी जाएगी’

दिल्ली। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 28 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिसमें भाजपा प्रवक्ता और पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव द्वारा टीवी बहस में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। पत्र में चेतावनी दी गई कि यदि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होती है, तो इसे विपक्षी नेता के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।

वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही नहीं है, बल्कि जानबूझकर फैलाए गए नफरत के माहौल का परिणाम है, जो विपक्षी नेता को असुरक्षित बनाता है। उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि क्या सरकार इस तरह की हिंसा और आपराधिक धमकियों का समर्थन करती है।

दरअसल, केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर लाइव बहस के दौरान महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। कांग्रेस ने इसे गंभीर और निंदनीय बताया है।

राहुल गांधी इस समय भारत में नहीं हैं। वे चार दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें ब्राजील और कोलंबिया की संभावित यात्रा शामिल है। इस दौरान वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मिलेंगे।

सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पहले ही चिंता जताई है। राहुल गांधी को Z+ सुरक्षा मिली है, जिसमें ‘यलो बुक प्रोटोकॉल’ के तहत विदेश यात्रा और गतिविधियों की सूचना देना अनिवार्य है। CRPF ने पिछले नौ महीनों में राहुल गांधी के छह बार बिना सूचना विदेश जाने की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी थी।

कांग्रेस ने पत्र में कहा कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो यह विपक्षी नेता के खिलाफ हिंसा को सामान्य और वैध बनाने जैसा होगा, जो गृह मंत्री के कर्तव्य का उल्लंघन माना जाएगा।

Exit mobile version