ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धर्मांतरण-भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग देने आ रहे राहुल गांधी: विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की प्रस्तावित मेगा ट्रेनिंग को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वे प्रदेश में किस बात की ट्रेनिंग देने आ रहे हैं, यह समझ से परे है।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मतांतरण, धर्मांतरण, हत्या, भ्रष्टाचार, आबकारी घोटाला, चोरी और डकैती जैसी तमाम चीजों की ट्रेनिंग कांग्रेस पहले ही दे चुकी है, अब अगर कुछ बचा है तो वह भी दे दें, ताकि कांग्रेस मुक्त भारत की राह और साफ हो सके।

पुरंदर मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय और स्तरहीन है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की सोच और मानसिकता अब खुलकर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले रावण की विजय यात्रा निकालते हैं और फिर रावण का वध करते हैं, उनसे शालीन राजनीति की उम्मीद नहीं की जा सकती।

इधर कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की एक बड़ी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा सकती है।

इस मेगा ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वयं शामिल होकर संगठन विस्तार, बूथ मैनेजमेंट और आगामी चुनावी रणनीति पर दिशा देंगे।

इस बार प्रशिक्षण सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रहेगा। हर जिलाध्यक्ष को ‘परफॉर्मेंस टास्क’ दिए जाएंगे, जिनमें कमजोर बूथों की पहचान, नाराज वोटर समूहों पर फोकस, स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति और सरकार की नाकामियों को उजागर करने का रोडमैप शामिल होगा।

राहुल गांधी जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन संवाद कर जिलों की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

कुल मिलाकर, जिलाध्यक्षों की इस ट्रेनिंग से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्माने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button