क्राईम

Crime: पत्नी की बेवफाई से गुस्से में था पति, नौकर और उसकी पत्नी के साथ मिलकर दिया खौफनाक साजिश को अंजाम….ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

जांजगीर चांपा । (Crime) जिले के बलौदा थाना के खिसोरा पनतोरा में हुये लूट और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर पति ने नौकर और उसकी बीबी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बचने के लिए मनगढ़त कहानियां पुलिस को सुनाते रहे। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। (Crime) पुलिस ने आरोपी पति, नौकर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बलौदा थाना के पंतोरा चौकी की है। 15 जून की रात देवेंद्र सोनी ने अपनी पत्नी की हत्या और लूट की रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने पहुंचा था। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी दीप्ती सोनी के साथ कोरबा से कार से अपने घर लौट रहा था। आग उरगा, जंगल चौराहे के बाथरुम से कार के लिए उतरा। इतने देर में पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। कार के पास पहुंचा तो देख आश्चर्यचकित रह गया। कार के पीछे वाली सीट पर दो अनजान व्यक्ति थे. इनमें से एक उसकी पत्नी का गला रस्सी से दबा रहे थे।

कार के बाहर खड़ा तीसरा व्यक्ति उसे कट्टा दिखाकर कार में रखे 45 हजार रूपए, लैपटाॅप और मोबाइल लूट लिये। हत्या और लूटपाट की इस घटना के बाद आरोपी मृतिका महिला के पति का हाथ पीछे से बांधकर वहां से फरार हो गये।

घटना के बाद जैसे-तैसे मृतिका का पति वनोपज जांच नाका बेरियर के पास पहुंचा और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वहां मौजूद दो वनकर्मियों को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।


एसपी ने तत्काल शुरू की जांच

जांजगीर एसपी पारूल माथूर ने हत्या और लूट की वारदात को जल्द सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। जिन्हें जांच के आदेश दिए गए। देवेंद्र सोनी के द्वारा बताए गए लोगों के हुलियों के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन लोगों ने किसी को ना आते देखा और ना ही जाते। जिसके बाद पुलिस ने फिर से एक बार पति देवेंद्र सोनी से पूछताछ शुरू की. शुरूआत में आरोपी पति पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पत्नी का कई लोगों के साथ था प्रेम संबंध

आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी का कई लोगों के साथ प्रेम संबंध था। इसको लेकर आए दिन घर में झगड़े भी होते थे। इसी बात से गुस्सा होकर हत्या की साजिश रची। और इसमें नौकर प्रदीप सोनी और उसकी पत्नी को भी शामिल कर लिया। हत्या के कुछ दिनों पहले हमने जगह का मुआयना भी किया। इसी जगह पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाकर आरोपी प्रदीप और उसकी पत्नी को मुंगेली से गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button