StateNews

NIA ने आतंकी राणा से 3 घंटे पूछताछ की, रिमांड का फोटो वायरल

दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूछताछ कर रही है। राणा से 166 लोगों की मौत का हिसाब हो रहा है। ‘मुंबई हमले’ का पूरा राज उगलवाने की कोशिश जारी है।

शुक्रवार (11 अप्रैल) को पहले दिन NIA ने 3 घंटे में राणा से 8 सवाल पूछे?…राणा का एक ही जवाब-‘याद नहीं और पता नहीं’…। जांच अधिकारियों ने अब राणा से ताबड़तोड़ पूछताछ करेंगे। एनआईए की टीम सवालों की लिस्ट लेकर तैयार है। 

सूत्रों के मुताबिक, NIA ने राणा से पहला सवाल पूछा-वो भारत कब और कैसे आया? जवाब-‘याद नहीं। भारत में कहां-कहां रुका? जवाब-याद नहीं। भारत में किन-किन लोगों से मिला? राणा का जवाब-पता नहीं। मुंबई कब और कैसे आया? याद नहीं?।

राणा और हेडली के बीच 231 बार हुई बातचीत 
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, आतंकी तहव्वुर राणा और हेडली के बीच करीब 231 बार फोन पर बातचीत हुई थी। NIA की टीम मामले की पूरी जांच-पड़ताल कर रही है। राणा से मुंबई हमले के पहले 231 कॉल डिटेल्स के बारे में भी पूछताछ होगी। आखिर हेडली और राणा के बीच इतनी बार बातचीत का क्या मकसद था, और क्या-क्या प्लान किया था, क्या-क्या इनपुट एक-दूसरे से शेयर किया था। जल्द NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा होगा। 

Related Articles

Back to top button