धमतरी
Accident: बेटी के साथ दुपहिया वाहन से गांव की ओर जा रही थी मां…हाइवा ने मारी टक्कर…पसरा मातम

धमतरी। (Accident) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में आज एक हाइवा ने दुपहिया वाहन सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौत हो गयी और बेटी घायल हो गयी।
(Accident)पुलिस सूत्रों के अनुसार नंदनी साहू (40)निवासी ग्राम सिवनीकला अपनी बेटी के साथ दुपहिया वाहन में पीछे बैठ कर गांव जा रही थी। (Accident)लोहारपथरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,
जिससे नंदनी की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल हो गया। घायल बेटी को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के बाद हाइवा को जब्त कर लिया है।