विष्णु के सुशासन में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण

सुशासन एक्सप्रेस रथ घर-घर पहुंचा रही शासन की सेवाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन का नया मॉडल सामने आया है। रायपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही “सुशासन एक्सप्रेस” योजना ने हजारों ग्रामीणों को राहत दी है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की पहल पर शुरू हुई यह मोबाइल सेवा रथ गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर रही है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने मई में ग्राम भैंसा से किया था।
गांव के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सभी अब घर के पास ही शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जैसे ग्राम संकरी के उत्तम साहू को गांव में ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया, जबकि पहले इसके लिए शहर जाना पड़ता था। वहीं, सांकरा के राजेश यादव को बिना बार-बार पंचायत कार्यालय जाने के राशन कार्ड मिल गया। ग्रामीणों का कहना है कि अब समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
अब तक 75 हजार से अधिक आवेदन मिले, जिनमें से लगभग 68 हजार का तत्काल निराकरण हो चुका है। इनमें आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं। गांव में पहुंचने से पहले इसकी सूचना दी जाती है और मौके पर स्वास्थ्यकर्मी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी व अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे पूरा वन-स्टॉप शिविर तैयार हो जाता है।
इस पहल का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब दूसरा चरण शुरू हो गया है। खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने बंद पड़ी एंबुलेंसों को मरम्मत कर इन्हें सुशासन एक्सप्रेस में बदल दिया। नाम मात्र खर्च में तैयार यह नवाचार आज सुशासन का प्रतीक बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की सेवाएं अब उनके द्वार पर हैं।