छत्तीसगढ़
डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, लूटने की मची होड़

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोहका में डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों में डीजल लूटने की होड़ सी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता क्लियर कराया। बताया गया कि डीजल से भरी गाड़ी नागपुर से उड़ीसा जा रही थी।