रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित जगुआर शोरूम के पीछे युवक की लाश मिली है. हत्या के बाद मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने उसके चेहरे पर एसिड डाला है. मृतक की पहचान राजस्थान सरोना निवासी छोटन यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. उसके सिर पर किसी भारी वस्तु व ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से हमला करने की संभावना बताई जा रही है. फिलहाल एफएसएल और डीडी नगर थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक “आज सुबह डीडी नगर थाना पुलिस को जगुआर शोरूम के पीछे हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. कुछ समय बाद छोटन यादव के रूप में उसकी पहचान हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. “





