ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में कलर्स मॉल के बाहर महिला से पर्स स्नेचिंग: दो बदमाश बाइक से आए, धक्का देकर नगद और मोबाइल लूटकर फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार रात एक महिला से पर्स और मोबाइल स्नेचिंग की घटना हुई। यह वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कलर्स मॉल के बाहर की है, जहां तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला को धक्का देकर उसका पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। महिला अपने बच्चों के साथ खरीदारी कर घर लौट रही थीं।

जानकारी के अनुसार, कमल विहार निवासी विजया रंजन ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब सवा 10 बजे वह कलर्स मॉल से कार की ओर जा रही थीं। तभी लालपुर की दिशा से रॉन्ग साइड से आ रही बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने अचानक झपट्टा मारकर पर्स छीना और पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले।

धक्का लगने से महिला सड़क पर गिर गईं, जिससे उनके दाएं आंख के नीचे, बाएं हाथ और घुटने में चोट आई। महिला के साथ उस समय उनकी बेटी और बेटा भी मौजूद थे। पर्स में 10 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था, जिसे आरोपी लूटकर ले गए।

सूचना मिलने पर राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू की है। फुटेज में बाइक सवारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पीछे बैठे युवक ने सफेद शर्ट पहनी थी। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button