StateNewsदेश - विदेश

पंजाब DIG ने 5 जगहों पर छिपाया था गोल्ड-कैश: सोफे के अंदर, क्रॉकरी की अलमारी से मिला; 108 शराब की बोतलें, जिनकी कीमत लाखों में

पंजाब। पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर की चंडीगढ़ स्थित कोठी से CBI को करोड़ों की नकदी, सोना और महंगी शराब मिली है। जांच में खुलासा हुआ कि DIG ने पांच अलग-अलग जगहों पर कैश और गोल्ड छिपाया था। उनके बेडरूम में सोफे के अंदर बने बॉक्स, क्रॉकरी की अलमारी और दो आलमारियों में भारी मात्रा में नकदी व सोना मिला। कैश इस तरह छिपाया गया था कि किसी को शक तक न हो।

CBI को छापे के दौरान लगभग 7.5 करोड़ नकद, ढाई किलो सोना, 50 प्रॉपर्टियों के दस्तावेज, बैंक लॉकर की चाबियां और लाखों की कीमत वाली रोलेक्स-राडो घड़ियां मिलीं। नकदी इतनी ज्यादा थी कि टेबल छोटे पड़ गए, जिसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोट गिने गए। नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गईं।

लुधियाना के समराला स्थित फार्महाउस से CBI को 108 शराब की महंगी बोतलें मिलीं, जिनमें से कुछ की कीमत ₹50 हजार से ज्यादा है। DIG की मासिक सैलरी करीब 2.64 लाख है, लेकिन उनकी आलीशान जीवनशैली ने सबको चौंका दिया।

CBI ने DIG भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्नु को 16 अक्टूबर को 8 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दोनों को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

कोर्ट में पेशी के दौरान DIG भुल्लर ने कहा, “मुझे झूठा फंसाया गया है, मैं अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा।” CBI अब DIG की संपत्तियों और कथित अवैध कमाई के अन्य ठिकानों की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button