छत्तीसगढ़
Korba: शादी समारोह से वापस लौट रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 14 लोगों को आई चोटें, कटघोरा अस्पताल में इलाज जारी

कोरबा। शादी समारोह से वापस लौट रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 लोगों को चोटें आई है। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल है। 2 महिलाओं को गंभीर चोट लगी है. सभी घायलों को 108 व 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटघोरा लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला कटघोरा थानाक्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक हादसा मोहनपुर आछीदार के पास हुआ है। महिलाएं शादी समारोह से वापस अपने गांव विजयनगर लौट रही थी। इसी दौरान मोहनपुर के पास बने पुल के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बहरहाल घायलों का इलाज जारी है.