
जशपुर। बीती रात को एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही नाबालिग के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी का नाम राकेश तिर्की, सावल एक्का,अमित एक्का,सचिन तिर्की दीपक तिर्की है। पांचों आरोपी ग्राम बिरिमडेगा का निवासी हैं बताया जा रहा हैं कि, बागबहार थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात को पंचायत भवन के समीप कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही नाबालिग के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज काराई । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।