एनकाउंटर में 29 नक्सली किए ढेर, अमित शाह ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से तीन दिन पहले बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली मार गिराए। इस कामयाबी पर गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी है। गृहमंत्री ने कहा कि हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में दुर्दांत शंकर राव भी है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ। मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के अभियान में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस अभियान को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षा कर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान के तहत छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में मार्च कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक टीम पर हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में 29 नक्सली ढेर हो गए। ये सभी उत्तर बस्तर डीवीसी से जुड़े थे।
देश को नक्सलवाद मुक्त करने के लिए संकल्पित’
गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं.’