देश - विदेश

Puneet Rajkumar Death: कन्नड़ सुपरस्टार के निधन से फैंस को लगा सदमा, हार्ट अटैक से मौत

बैंगलोर। कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar Death) के निधन से उनके एक फैन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव में एक 30 साल के शख्स ने जैसे ही पुनीत की मौत की खबर सुनते ही हार्टअटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुनियप्पा के रूप में हुई है जो एक किसान था और अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है. लोगों ने बताया कि मुनियप्पा ने पुनीत (Puneet Rajkumar Death)के निधन की खबर सुनते ही वह सन्न रह गया और खूब रोने लगा. (Puneet Rajkumar Death)इसी बीच उसके सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गया. गांव के लोग तुंरत उसे पोंनाची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत घोषित कर दिया.

UP: बसपा के 6 और बीजेपी का एक विधायक साइकिल पर सवार, अखिलेश यादव की मौजूदगी में थामा सपा का दामन

एक और फैन की मौत

वहीं, बेलगावी के शिंदोली गांव में भी पुनीत के एक फैन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मृतक का नाम परशुराम देमन्नावर था. वह पुनीत राजकुमार का कट्टर प्रशंसक था. निधन की जानकारी मिलने के बाद से वह काफी दुखी था और टीवी के सामने बस रोए जा रहा थेा. रात 11 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई.

 46 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें, कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर ने 46 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. मल्टी टैलेंटेड पुनीत राजकुमार एक्टर होने के साथ साथ प्लैबैक सिंगर, टीवी प्रेजेंटर, प्रोड्यूसर भी रहे थे.  पुनीत राजकुमार कन्नड़ सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे. वे 29 फिल्मों में लीड एक्टर रहे थे.

Related Articles

Back to top button