देश - विदेश

Pune: 18 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, पुणे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी, पीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना, मुआवजे का ऐलान

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्टी (Water Purifying Chemical Factory) में आग लगने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच चुका है. इससे पहले मरने वालों की संख्या 7 बताई जा रही थी. बता दें कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय 37 कर्मचारी काम कर रहे थे. यह हादसा पुणे के पिरंगट इलाके के इंडस्ट्रियल जोन में हुई है. घटनास्थल पर 5  दमकल टीम (fire brigade) मौजूद है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि

आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि घटना के समय 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. इस  घटना पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं.पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”

PMO की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये व इस घटना में घायल लोगों को पचास हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button