छत्तीसगढ़

Bastar संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रायपुर। (Bastar) छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है,सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने लगी है. रात में पारा भी गिरना शुरू हो गया है. मंगलवार को राजधानी में दिनभर मौसम शुष्क रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे ठंड और भी बढ़ेगी. बुधवार को बस्तर (Bastar) संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार मौसम विभाग ने जताई है मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 12 डिग्री दर्ज किया गया.

Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की उपासना का विशेष महत्व, सारी विपत्ति होगी दूर

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. (Bastar) इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Related Articles

Back to top button