GGU के NSS कैंप में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) में हुए NSS कैंप में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला गया और ब्रेनवॉश किया गया।
यह कैंप 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव में लगा था।
159 छात्रों में से 4 मुस्लिम थे। 31 मार्च को ईद के दिन कैंप के अधिकारियों ने मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाकर नमाज पढ़वाई और बाकी छात्रों से भी वही दोहराने को कहा। छात्रों का आरोप है कि सुबह योगा क्लास के नाम पर उन्हें नमाज पढ़ने को मजबूर किया गया। विरोध करने पर उन्हें सर्टिफिकेट न देने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी गई।

छात्रों ने बताया कि कैंप के दौरान उनका मोबाइल जमा कर लिया गया था, जिससे वे फोटो या वीडियो नहीं बना सके। छात्रों ने कोनी थाने में शिकायत दी है और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बसंत कुमार व कोऑर्डिनेटर दिलीप झा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और यूनिवर्सिटी दोनों मामले की जांच कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।