Pulwama attack के 3 साल, अक्षय कुमार ने सीआरपीएफ जवानों को दी श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल नोट

नई दिल्ली। तीन साल पहले आज के ही दिन जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर अक्षय कुमार सहित कई लोगों ने बहादुर दिलों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने पुलवामा में इस दिन अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को याद करने के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा।

अक्षय कुमार ने सीआरपीएफ जवानों को दी श्रद्धांजलि

14 फरवरी को अक्षय कुमार ने पुलवामा में आज ही के दिन अपनी जान गंवाने वाले भारतीय वीर जवानों की शहादत को याद किया। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी बहादुर सैनिकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान #PulwamaAttack (sic) के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।”

पुलवामा हमले के बारे में

14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के 2,500 कर्मियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। जवानों का काफिला जब पुलवामा में आया तो आतंकी ने विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी. इससे बस के परखच्चे उड़ गए. कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में ये सबसे बड़ा हमला माना जाता है. इस हमले में आतंकी आदिल अहमद डाल की भी मौत हो गई थी.

नृशंस हमले के बाद भारत वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर कई हमले किए। जिसमें 350 आतंकवादी मारे गए और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।

Exit mobile version