ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विरोध, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में की आर्थिक नाकेबंदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी कर दी है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और व्यापारिक गतिविधियों को रोकने की कोशिश की। कांग्रेस का आरोप है कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।
कई जिलों में दुकानों, बाजारों और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि जब तक चैतन्य बघेल को रिहा नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का भी आरोप लगाया है। पुलिस और प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।