बासकी ठाकुर@जगदलपुर। कोरोना (Corona ) संक्रमित व्यक्ति की लाश को दफनाने को लेकर मंगलवार की सुबह मुक्तिधाम के पहले दलपत सागर चौक में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। वार्डवासियों ने उक्त लाश को मुक्तिधाम में नही दफनाने की बात कहते हुए विरोध कर रहे है। स्थिति को देखते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर लोगों को समझाईश देने की कोशिश कर रहे है।
(Corona )गौरतलब है कि बीते कल मेकॉज में कोरोना संक्रमित एक मरीज की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज की मौत बाद जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को दफनाने के लिए जब प्रशासनिक अमला आज सुबह मुक्तिधाम पहुँचने ही इसकी भनक वार्डवासियों को लग गई। जिसके बाद वार्डवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
Korea news: बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को लेकर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य की आज से अनोखी मुहिम, क्या है जानिए
(Corona )इधर अधिकारी ने मुक्तिधाम में अलग से व्यवस्था करने की बात कही है। मुक्तिधाम अंतिम संस्कार के लिए अलग से छोटा सा स्थान चिंन्हित है। जहां पर कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाएगा।