Protest: नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़े स्वास्थ्यकर्मी, अब हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे पूर्व महापौर, कही ये बात, Video

राजनांदगांव। (Protest) 19 सितंबर से प्रदेश भर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. प्रदेश सहित जिलेभर के समस्त ब्लॉकों के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. इनकी मांग है कि इन्हें नियमितीकरण किया जाए. (Protest) पूरे प्रदेश में 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं. जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिले में 513 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत
(Protest) जिले में 513 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं. जो अपनी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. कुछ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि इन सभी कर्मचारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा सीएमएचओ को सौंप दिया था. जिसके बाद से प्रशासन भी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है.
NSUI की पहल, छात्रों के भविष्य को संवारने किया ये काम, अब हो रही जमकर तारीफ
आंदोलन को मिला पूर्व महापौर का समर्थन
आंदोलन को समर्थन करने आज जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव शहर के गुरुद्वारा चौक पहुंचे. जहां इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से उन्होंने मुलाकात कर उनका समर्थन किया. मधुसूदन यादव ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में इनकी नियमितीकरण की बात कही थी. अब नियमितीकरण ना कर सरकार अपने वादे के खिलाफ जा रही है. इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का भाजपा ने समर्थन किया है।