
रायपुर। निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज विदाई दी गई.. वे आज भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए रवाना हो गए..राज्यपाल के प्रस्थान से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.. निवर्तमान राज्यपाल स्टेट हैंगर से रवाना हुए…जहां विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे..वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहाँ पहुँचे हुए थे..इस दौरान निवर्तमान राज्यपाल ने कहा कि.. मुझे यहाँ सरकार से पूरा सहयोग मिला..मुख्यमंत्री बहुत सिंपल है अच्छे हैं..आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो भी ज़रूरत होगी मैं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दूँगा..छत्तीसगढ़ हमेशा मुझे याद रहेगा..अच्छी यादें छत्तीसगढ़ से जुड़ी है….वही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल के विदाई को लेकर कहा..आज का अवसर भावुक क्षण है..पिछले 7 महीने आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहा..छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से विकास किया…उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद आज उनका विदाई समारोह था..