साधराम यादव की हत्या का विरोध: सर्व समाज यादव समाज व हिन्दू संगठनों ने कवर्धा बंद का किया आव्हान, चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी बंद का किया समर्थन

संजू गुप्ता@कवर्धा। सर्व समाज यादव समाज व हिन्दू संगठनों ने कवर्धा बंद का आव्हान किया है। चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी बंद का समर्थन किया। बता दें कि 21 जनवरी को गौ सेवक साधराम यादव की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी। हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं सर्व यादव समाज और विहिप ने परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ ही सीबीआई जांत और आरोपियों के लिए फांसी की मांग की गई है। विहिप का आरोप है कि पुलिस विभाग ने अब तक हत्या के मामले का खुलासा नहीं किया है। साथ ही पुलिस की जांच से परिजन भी संतुष्ट नहीं है। पुलिस के हिसाब से सिर्फ इलेट्रॉनिक साक्ष्य का दावा किया गया. जबकि हथियार के संबंध में अब तक खुलासा नहीं हुआ है।,विहिप के द्वारा दोपहर को होगी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।