सरगुजा-अंबिकापुर
कलकत्ता में डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं बंद, मरीजों को हो रही परेशानी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर लगातार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। रेप और हत्या के विरोध में जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसका असर सीधा इलाज कराने आए मरीज व उनके परिजनों पर पड़ रहा है।
वही मरीज के परिजनों ने बताया कि इमरजेंसी सुविधाओं की बात कहीं तो जा रही, लेकिन इलाज नहीं मिल रहा है। जिससे मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
इधर मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक ने बताया कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर इमरजेंसी सुविधा चालू हैं। भर्ती मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।