कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: 58 गांव के ग्रामीण नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क जामकर जता रहे विरोध…जानिए क्यों

कांकेर।  जिले के 58 गांव के ग्रामीण साल 2007 में नारायणपुर जिले के गठन के बाद से जिले में शामिल करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. एक बार फिर विरोध जताने के लिए हजारों ग्रामीण नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क जाम कर विरोध जता रहे हैं.

ग्रामीणों की मांग है कि जिला मुख्यालाय से दूरी अधिक होने के कारण विकास कार्य उनके क्षेत्र में नहीं हो पा रहा है. साथ ही कई कामों के लिए उन्हें सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण दो दिनों तक स्टेट हाइवे जाम करने की बात कह रहे हैं. इससे पहले भी कोलर क्षेत्र के 58 गांव के ग्रामीण राज्यपाल से मिलने पदयात्रा कर राजधानी रायपुर गए थे.

इन गांवों के ग्रामीण कर रहे आंदोलन

इनमें कोलर क्षेत्र से भैसगांव, कोलर, तालाबेड़ा, बैंहासालेभाट, फूलपाड़ एंव बण्डापाल क्षेत्र से कोसरोंडा, देवगांव, गवाडी, बण्डापाल, मातला- ब, अर्रा, मुल्ले व करमरी ग्राम पंचायत शामिल है. इन पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों को शासकिय कामों के लिए 150 किलोमीटर का सफर तय कर कांकेर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जबकि इन गांवों से नारायणपुर जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है.

Related Articles

Back to top button