
मनोज जंगम@जगदलपुर। केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ के कानून के विरोध में बस्तर में भी ट्रक यूनियन ने हल्ला बोल दिया है और इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एशिया की सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ और बाकि ट्रक यूनियन ने इस कानून के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है. जिसके चलते सुबह से ही सभी ट्रक यूनियन के सदस्य धरने पर बैठ गए हैं. इसके अलावा निजी बस संचालकों का भी इस धरना प्रदर्शन को समर्थन मिलने से यात्री बसों के पहिए भी थम गए हैं और राजधानी रायपुर से लेकर अंदरूनी इलाकों में चलने वाली सभी यात्री बसों की परिचालन रुक गयी है।