विदेशी शराब दुकान का विरोध, युवा शक्ति संग़ठन के बैनर तले निकाली गई पदयात्रा

अनिल गुप्ता@दुर्ग. सुपेला के गदा चौक में स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान को अन्यत्र स्थापित किये जाने की मांग को लेकर युवा शक्ति संग़ठन के बैनर तले पदयात्रा निकाला गया। ये पदयात्रा भिलाई 3 मुख्यमंत्री निवास तक निकाली जानी थी। लेकिन बीच रास्ते मे ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया। जिसके कारण प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध जाहिर किया।

इसके बाद तहसीलदार क्षमा यदु और छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल इन लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। और उनके मांग पत्र पर उचित कार्यवाही का भरोसा जताया। इसके बाद ही प्रदर्शकारी शांत हुये। ज्ञापन सौपने के बाद संग़ठन से जुड़े शारदा गुप्ता का कहना था। कि सुपेला से गदा चौक तक मार्ग पर दो शराब दुकान है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है।

शराब के नशे में उपद्रवी तत्व राहगीरों को काफी परेशान करते हैं। इस विषय को लेकर जिला प्रशासन को भी कई बार आवेदन के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया है। इसलिए आज मुख्यमंत्री के निवास जाकर ज्ञापन सौपने के लिए उनके संग़ठन के द्वारा पदयात्रा निकाला गया था।

Exit mobile version