छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में धरना, रैली निकाल कर की नारेबाजी

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा। विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक की अगुआई में 15 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना दिया। साथ ही रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, धरना सभा के दौरान कांग्रेसियो ने राज्य सरकार द्वारा जिले की उपेक्षा करने कर आरोप लगाया। विधायक व्यास कश्यप ने बजट में शामिल होने के बाद भी उपेक्षा करते हुए कोई कार्य शुरू नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने नैला ओवर ब्रिज और गेमन पूल जैसे बड़े काम की बजट में स्वीकृत होने के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं देने का आरोप लगाया, साथ ही मांगो को लेकर आगे और भी बड़ा आंदोलन करने की बात कही।