मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रदर्शन, मरीन ड्राइव पर बीएड शिक्षक और उनके परिजन धरने पर बैठे, तेलीबांधा तक लगा जाम

रायपुर। सहायक शिक्षक के पालक भी धरने पर बैठ गए हैं। राजधानी के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में बीएड सहायक शिक्षक और उनके परिजन धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। जिसकी वजह से तेलीबांधा रोड जाम हो गया है। इस बीच शिक्षकों की तेलीबांधा चौक से खादी चौक तक शांतिपूर्ण रैली भी निकालने वाले थे। प्रदर्शनकारी मोबाइल का फ्लैश लाईट जलाकर सड़कों पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हाथों में तख्तियां लेकर कर रहे न्याय की मांग

बड़ी संख्या में शिक्षक उनके परिजन मरीन ड्राइव के सामने इक्कठे हुए। हाथ में तख्तियां लिए सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और उनके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जिससे तेलीबांधा से मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम लग गया है। ट्रैफिक वन साइड हो गई है। जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कर रविवार के दिन तेलीबांधा से मरीन ड्राइव के रोड पर ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहता है। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गईं है। इस बीच शिक्षकों की नारेबाजी जारी हैं।

शनिवार को वित्त मंत्री के बंगले के सामने धरने पर बैठी

बड़ी संख्या में महिला शिक्षक शनिवार की सुबह होते ही सड़कों पर उतर गईं थी. महिला शिक्षक सरकार से समायोजन की मांग करते हुए वित्त मंत्री के बंगले तक पहुंच गई थीं. नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सहायक शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार कब विचार करेगी. नाराज शिक्षकों का कहना था कि दी गई नौकरी को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों का कहना था कि अगर सरकार उनका समायोजन कर देती है तो वो अपना आंदोलन खत्म कर देंगे.

Exit mobile version