
रायपुर। MIC बैठक के बाद महापौर ढेबर द्वारा 21 एजेंडों पर चर्चा हुआ। टिकरापारा के सफाई कर्मचारियों को लेकर भी चर्चा हुई। उन्हें सिमरन सिटी में दे दिया गया था। वापस उन्हें टिकरापारा में मकान दिया जाएगा। कल से डामरीकरण का काम तेजी से हो गया हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती पर प्रस्ताव पारित हुआ। जयस्तंभ से राज टॉकीज तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है इसपर 3 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। सभी एजेंडे MIC में पास हुए। एक सप्ताह के अंदर राजधानी की सड़कें चकाचक होगी। केवल पुरानी बस्ती से लाखे नगर वाली सड़कों को छोंड़कर।