क्राईम

प्रॉपर्टी डीलर की उसी के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या

पटना

राजधानी में बदमाशों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते जा रहे हैं। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की उसके दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहने बदमाश फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान पारस राय के रूप में हुई है। वहीं गोली लगने के बाद पारस राय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामला बिहार की राजधानी पटना का है।

दो बाइक से आए 6 अपराधी

दरअसल, पूरा मामला गुरुवार का बताया जा रहा है, जब पटना के दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर पारस राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए 6 अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। प्रॉपर्टी डीलर पारस राय के घर लौटने के दौरान दरवाजे पर ही खड़े 3 अपराधी हथियार लेकर उनका पीछा करते हैं और घर के दरवाजे पर ही पारस राय पर गोलियां बरसा देते हैं। 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं इस मामले में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय हत्याकांड में मृतक के बेटे की ओर से लिखित आवेदन मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद का है। इस मामले में भाई शंभू राय समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है। मृतक के बेटे ने भी बताया है कि जमीन विवाद को लेकर मेरे चाचा शंभू राय ने बिल्डरों से मिलकर पिता पारस राय की हत्या कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button