छत्तीसगढ़राजनांदगांव
सनातन धर्म का प्रचार प्रसार, भक्त अपने कृषि कार्यों से मुक्त हो कर माँ के झांकी का भक्तों का सीधा दर्शन कराया

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव संस्कारधानी नगर के नाम से जाना जाता हैं। वही डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। मां के कोरा में बसे छोटे-छोटे गांव जामरी ,माटेकटा,भण्डारपुर,राका,डूडेरा,आपारागांवकला,टप्पा,ढ़ारा इन सभी जगहों माँ जगतजननी के अनेक रूपों का जसझांकी ,रामधुनी,पंडवानी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सभी हिन्दू देवी देवता अपने विभिन्न कला कृत्यों का झांकी प्रस्तुत करते हैं। माँ के धर्मनगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध डोंगरगढ़ मां के सभी रूपों का दर्शन कराया जाता है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त अपने कृषि कार्यों से मुक्त हो कर माँ झांकी का भक्तों का सीधा दर्शन कराया जाता है।