ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीएम विजिट के मद्देनजर काम की मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट, सुरक्षा का ध्यान में रखने का दिया निर्देश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। 

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की रजत जयंती के अवसर पर होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बने, इसके लिए सभी तैयारियां समय पर और उच्च स्तर पर पूरी की जाएं।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नवा रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को पूर्णता और भव्यता के साथ तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और समस्त विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

बैठक में राज्योत्सव स्थल पर सेक्टरवार व्यवस्थाओं, बैठक क्षमता, सुरक्षा इंतजाम, परिक्रमा पथ, वीवीआईपी सेक्टर, पार्किंग और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और आवागमन मार्ग की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button