लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में आईआईटी कैंपस में एल्युमिनाई मीट को संबोधित करते समय वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें मंच पर ही हार्टअटैक आया और वह गिर गए. उनके गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.प्रो.समीर प्रोफेसर होने के साथ डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे.
बेटा विदेश में
55 वर्षीय वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर समीर खांडेकर. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्य कर रहे थे. प्रोफेसर समीर परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी प्रद्यन्या और बेटे प्रवाह को अपने पीछे छोड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका बेटा विदेश में है जिसे जानकारी दे दी गई है और उसके लौटने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.