प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की. उनकी कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इससे एक दिन पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
हालाँकि उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा उनको हल्के लक्षण हैं, सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ” हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए थे, वे एहतियात बरते.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को पृथकवास में कर लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं।’