हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में जाकर बैठीं
नई दिल्ली। पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को सांसद के रूप में शपथ ले ली. इस अवसर पर प्रियंका का पूरा परिवार भी सदन में मौजूद रहा. मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के अलावा पति रॉबर्ट, उनके बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद भवन में मौजूद थे.
क्रीम कलर की साड़ी पहने संसद भवन पहुंचीं प्रियंका गांधी ने सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसद के रूप में शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका ने हाथ में संविधान की कॉपी ले रखा था और वह उसे हवा में दिखा रही थीं. उन्होंने हिंदी भाषा में शपथ ली.
चौथी पंक्ति में बैठीं प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद भवन पहुंचे. प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सांसद भवन आईं. मां सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, रॉबर्ट की मां, दोनों बच्चे, मल्लिकार्जुन खरगे और रंजीत रंजन समेत कई कांग्रेसी सांसद भी सांसद गैलरी में बैठे हुए थे.