छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. जिले के सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.. दरअसल बलरामपुर जिले के राजपुर का रहने वाला लुकनु को 2011 में न्यायालय ने हत्या का आरोप सिद्ध होते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी..जिसके बाद से आरोपी को अंबिकापुर सेंट्रल जेल में रखा गया था..इधर जेल प्रबंधन ने कहा कि रात को खाना खाने के बाद रात 11 बजे सजायाफ्ता कैदी लुकनु जेल के बैरक के बाथरूम में जाकर दरवाजे में गमछा बांधकर लटक गया..जिससे उसकी मौत हो गई है..जिसके बाद जेल अधीक्षक ने मौत के बाद कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी और तत्काल नायब तहसीलदार और कोतवाली टीआई सेंट्रल जेल अंबिकापुर पहुंचे और फ़ासी में लटके कैदी के शव का पंचनामा कर कैदी को नीचे उतारा गया..वहीं जेल वार्ड के ड्यूटी में तैनात आरक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है साथ ही कैदी के भी परिजनों को सूचना दे दी गई है..जिसके बाद कैदी के परिजनों के सामने ही मृतक कैदी का पोस्टमार्टम किया जाएगा, क्योंकि यह मामला सेंट्रल जेल से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले में न्यायिक जांच भी की जाएगी,और जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात जेल अधीक्षक ने कही है।

Related Articles

Back to top button