Uncategorizedछत्तीसगढ़
Jagdalpur केंद्रीय जेल में कोरोना से कैदी की मौत, 2 दिन पहले जेल में हुआ था दाखिल, मरने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जगदलपुर। (Jagdalpur) जिले के केंद्रीय जेल में एक कैदी की कोरोना से मौत हो गई. 420 के तहत 2 दिन पहले कैदी को जेल में बंद किया गया था. जेल नियमों के तहत कैदी का कोरोना टेस्ट कराया गया.
उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसी बीच उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे जगदलपुर के महारानी अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
Dantewada: कांग्रेसी जलाते रहे पीएम का पुतला, पुलिस और एसडीएम बने रहे मूकदर्शक
(Jagdalpur) इसके बाद उसकी कोरोन जांच कराया गया. जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे पहले से ही पैरालाइसिस की बीमारी थी. (65) वर्षीय मृतक कोडागांव का निवासी है. 420 की केस में गिरफ्तार किया गया था.





