दुर्ग @ अनिल गुप्ता। जिला चिकित्सालय के टीवी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती एक बंदी हथकड़ी सहित फरार हो गया है। इस घटना के बाद दुर्ग जेल प्रशासन ने डयूटी में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है। वहीँ कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर फरार बंदी की तलाश को शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के भर्ती बंदी चोरी के मामले में दुर्ग के केंद्रीय जेल में विचाराधीन था। उसे टीबी की शिकायत होने पर उपचार के लिए दो दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। कल रात बंदी सोहन उर्फ बबुआ हॉस्पिटल के शौचालय गया। और पीछे की खिड़की को तोड़कर हथकड़ी सहित फरार हो गया। प्रहरी की शिकायत पर सिटी कोतवाली दुर्ग ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार बंदी की तलाश को शुरू कर दिया है। तो वही जेल प्रशासन ने भी डियूटी में लापरवाही बरते जाने के आरोप में जेल प्रहरी ललित साहू को निलंबित कर दिया है।