कार्य और दायित्व निर्वहन में लापरवाह प्रधानपाठक निलंबित
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कार्य में लापरवाही बरतने पर शासकीय प्राथमिक शाला भूलसीटिकरा, विकासखण्ड-सीतापुर में पदस्थ प्रधान पाठक लक्ष्मण लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रधानपाठक के संबंध में बार-बार प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की गई है। बुधवार को कलेक्टर सरगुजा के निरीक्षण के दौरान भी लापरवाही देखी गई जिसमें दोपहर को पुनः निरीक्षण पर प्रधानपाठक स्कूल के निर्धारित समय पर अनुपस्थित मिले, जिसपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रधानपाठक का यह कृत्य अत्यंत अशिष्ट और कर्तव्य निवर्हन के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस क्रम में प्रधान पाठक लक्ष्मण लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर, जिला सरगुजा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।_य