ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सेंट पाल्स स्कूल की प्राचार्य से 22 लाख की ठगी: इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लाइक-शेयर टास्क का झांसा, 730 रुपए से शुरू हुआ खेल

रायपुर। सोशल मीडिया पर आसान मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने सेंट पाल्स स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुलदीप से 22 लाख 11 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, प्राचार्य मनीषा कुलदीप भवानी नगर, कोटा की रहने वाली हैं। 20 सितंबर को उन्हें “क्वालिटी टास्क लिंकेज” नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया।

इस ग्रुप में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइक-शेयर करने के बदले ऑनलाइन इनकम का दावा किया जा रहा था। ग्रुप में अन्य लोगों को भुगतान मिलने के मैसेज देखकर वह भी टास्क करने के लिए तैयार हो गईं।

शुरुआत में ठगों ने उनसे सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी ली और लाइक-शेयर का टास्क दिया।

पहले 150 रुपए और फिर 500 रुपए जमा कराने पर उन्हें 730 रुपए का भुगतान भी किया गया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने बड़े टास्क का हवाला देकर ज्यादा रकम निवेश करने को कहा।

ठगों के झांसे में आकर प्राचार्य ने पहली किश्त में करीब 5 लाख रुपए जमा किए। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग किश्तों में लोन लेकर, पति और भाई से पैसे लेकर कुल 22 लाख 11 हजार रुपए ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।

रकम जमा होने के बाद ठगों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया और रजिस्ट्रेशन व प्रोसेसिंग के नाम पर और पैसे मांगने लगे।

जब प्राचार्य ने रिफंड की मांग की तो आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप में जवाब देना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों ने कर्नाटक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, केनरा बैंक और किशन कुमार नामक व्यक्ति के खाते में पैसे जमा कराए हैं। पुलिस इन खातों की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर मिलने वाले ऐसे मुनाफे के ऑफर्स से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button