रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्योत्सव में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में राज्योत्सव की धूम है। इस विशेष मौके को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मरिपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने “दिल की बात” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं और जनकल्याण से जुड़ी नई पहल को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बाद वे नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जिसे राज्य की नई पहचान और गर्व का प्रतीक माना जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति, परंपराओं और कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा।
राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संदेश साझा किया — “छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह प्रदेश प्रकृति और संस्कृति की धरोहर है और आज विकास के नए मानदंड गढ़ रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे क्षेत्र अब प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन से छत्तीसगढ़ विकसित भारत के विजन को साकार करेगा।”





