ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा अब एकदिवसीय, 1 नवंबर को राज्योत्सव का करेगे उद्धाटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले उनका दो दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब यह केवल एक दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है। पीएम मोदी 1 नवंबर को ही रायपुर में उपस्थित रहेंगे।

इस दिन प्रधानमंत्री नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके बाद नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और नए विधानसभा भवन से आदिवासी संग्रहालय का दौरा करेंगे। शाम को वे राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के कारण अब वे सीधे 1 नवंबर को रायपुर आएंगे।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ के गठन को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और राज्य में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राज्योत्सव में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति समारोह को और भव्य बनाएगी। समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक और औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आदिवासी और लोक कला की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी।

इस कार्यक्रम से प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास की एक झलक देखने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल राज्योत्सव को विशेष बनाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती देगा।

Related Articles

Back to top button